गुरदासपुर। शहर में आटो रिक्शा चालकों को बिना कारण कुछ मोटर कैब चालकों द्वारा आटो चलाने से रोकने के संबंध में लाल झंडा आटो रिक्शा वर्कर यूनियन संबंधित सीटीयू पंजाब के सदस्यों ने पंजाब के वित्त सचिव कामरेड शिव कुमार व जिला प्रधान कामरेड जसवंत सिंह की अध्यक्षता में आटो चालकों ने आरटीए गुरदासपुर को मांग पत्र सौंपा।
रमन कुमार व कुलजीत सिंह रंधावा ने संयुक्त तौर पर बताया कि पंजाब सरकार के परमिट धारी आटो रिक्शा चालक शहर में आटो रिक्शा चालकर अपने परिवारों का पालन पोषण करते है, मगर दो साल से कुछ मोर कैब चालक उन्हें आटो चलाने से रोकते है। जहां तक कि गाली गलोज करके धक्के से सवारियों को उतार लेते है। कई बार थाने में दर्खास्त देकर इंसाफ की मांग की गई है, मगर कोई इंसाफ नहीं मिला। उन्होंने मांग की कि जांच करके गैर कानूनी चलती मोटर कैब को रोका जाए और धक्केशाही करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि प्रशासन ने तुरंत हस्ताक्षेप करके आटो वालों की सुनवाई न की तो सीटीयू पंजाब व अन्य किसान संगठनों को साथ लेकर जिला हेडक्वार्टर पर विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रवीण कुमार, कुलदीप कुमार, सुखदेव राज, सुरजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, अशोक कुमार, नसीब चंद, विनोद कुमार, नरिंदर पाल सिंह, बलविंदर सिंह, लखबीर सिंह, कश्मीर लाल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।