ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

मांगों को लेकर इंजीनियरों ने तीन दिवसीय पैन डाऊन हड़ताल शुरु की

मांगों को लेकर इंजीनियरों ने तीन दिवसीय पैन डाऊन हड़ताल शुरु की
  • PublishedAugust 18, 2021

गुरदासपुर, 18 अगस्त।अपनी मांगों को लेकर कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स जोन गुरदासपुर ने तीन दिवसीय पैन डाऊन हड़ताल शुरु कर दी है। पहले दिन बुधवार को इंजीनियरों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।कौंसिल के प्रधान इंजी. राज कुमार शर्मा ने बताया कि हड़ताल करने का मुख्य उद्देश्य छठे पे कमिशन की मुलाजिम विरोधी रिपोर्ट की त्रुटियों को दूर करवाने, इंजीनियर केडर को फील्ड में काम करने के लिए सरकार द्वारा मंजूर किए गए एफटीए में की कटौती को भी वापिस लेते हुए इसे 30 लीटर से बढ़ाकर 80 लीटर करवाने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाना आदि है।

कौंसिल के सलाहकार इंजी. नरेश कुमार व महासचिव इंजी. लखविंदर सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को कार्यकारी इंजीनियर मंड बोर्ड गुरदासपुर के कार्यालय और 20 अगस्त को निगरान इंजीनियर जल सप्लाई व सेनिटेशन हलका कार्यालय जीवनवाल गुरदासपुर में शांतमयी धरने लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि ही उनकी मागों को समाधान के लिए बैठकों का समय न दिया गया तो जल्द ही कौंसल द्वारा प्रदेश स्तर पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा। इस मौके पर सतनाम सिंह, सोम राज, हरविंदर सिंह, हरजीत सिंह, दिनेश लौरिया, नितिन धीमान, गुरजीत सिंह, हरभजन सिंह, अनिल कुमार, प्रदीप शर्मा, संजीव सैनी, रुबल, रमेश कुमार, रजत आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire