पंजाब में बिजली के दाम बढ़ने के विरोध में बाईक रैली का आयोजन।
जिला भाजपा ने फूंका कैप्टन सरकार की फूंका पुतला
गुरदासपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला गुरदासपुर इकाई की ओर से पंजाब में बिजली के दाम बढ़ाने के विरोध में एक बडी बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला प्रधान हरजीत सिंह बग्गा ने की। इस बाईक रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल विशेष तौर पर पहुंचे। इस रैली के बाद पंजाब में बिजली के दाम बढ़ाने के विरोध में कैप्टन सरकार का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को लूटने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती। आज देश में सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिल रही है। पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल में 2.50 रुपए यूनिट बिजली मिल रही है। लेकिन पंजाब में बिजली का रेट 9 रुपए के करीब पहुंच गया है। आज पंजाब के हर नागरिक के मुंह से एक ही बात निकल रही है, “रौंदा है पंजाब,कैप्टन दी सरकार” कांग्रेस ने झूठ बोलकर पंजाब में सरकार बनाई थी।
यह बाईक रैली कोडुमल सरांय से शुरू होकर संगलपुरा रोड,तिबडी चौंक, हनुमान चौंक, लाइब्रेरी चौंक, डाकखाना चौंक से होती हुई जहाज चौंक में कैप्टन सरकार का पुतला जला कर समाप्त हुई।
इस मौके पर भाजपा की ओर से उन्होंने पंजाब सरकार से बिजली के दाम बढ़ाने का फैंसला वापिस लेने और हरियाणा, हिमाचल की तर्ज पर पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने बिजली के दाम कम न किए ,तो इस संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा
इस मौके पर महामंत्री अरुण कुमार बिट्टा, राजेश शर्मा, पूर्व जिला प्रधान अशोक वैद, राकेश ज्योति,उप प्रधान जितेंद्र परदेसी, विकास गुप्ता, मण्डल प्रधान पवन शर्मा,पूरण सिंह, जसबीर सिंह,श्रवन कुमार काणा, भाजपा नेता हरदीप रियाड, पंजाब एससी मोर्चा उप प्रधान कमलजीत चावला, महिला मोर्चा प्रधान अल्का महंत, मण्डल जनरल सेक्रेटरी कुणाल गुप्ता,प्रीतम राजा,भाजपा नेता रंजीत सिंह काहलों,एमसी राम लाल, रजिंद्र बैंस,कंचन महाजन,आईटी सोशल मीडिया जिला प्रधान पंडित विनोद कालिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि मोहन,गुलशन सैनी, अंकुश महाजन,अटल शर्मा, अनुरंजन सैनी,सुखदेव सिंह थमन, हरविंदर सिंह मल्ली,सुखजिंदर सिंह बथवाला,मनोहर खेंदरीया, योगेश शर्मा,करूण शर्मा,ध्रुव महाजन, राकेश महाजन, संदीप ठाकुर, राहुल केहड, जिला मीडिया सह प्रभारी अतुल महाजन, रजिंद्र कुमार, संतोष महाजन, जगजीत सिंह, सुदर्शन,विनोद कुमार,शालु, जसबीर सिंह, हरदीप सिंह,सन्नी, तरसेम लाल, शंकर सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।