सुबह सात बजे मिला युवक का शव,पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
गुरदासपुर, 29 जुलाई (मनन सैनी)। सेम नहर में पानी ओवरफ्लो होने से निर्माणाधीन पुल के ऊपर से निकलने लगा। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो युवकों का पांव फिसलने के कारण वह नहर में गिर गए। एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया। घटना बुधवार शाम साढ़े चार बजे की है। गुरुवार को सुबह सात बजे के करीब गोताखोरों ने पुल में फंसे शव को बाहर निकाला। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। मृतक की पहचान गुरप्रीत (29) पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव चंद्रभान के रुप में हुई है।
जानकारी देते हुए मृतक के ताया बलविंदर सिंह निवासी चंद्रभान ने बताया कि बुधवार को पूरा दिन तेज बारिश होने के कारण उनके गांव के पास से गुजरती सेम नहर में पानी 14 फीट तक भर गया। इस कारण पानी निर्माणधीन पुल के ऊपर से आने लगा। वहां से गुजरने वाले लोगों को पानी से गुजरना पड़ रहा था। करीब साढ़े चार बजे गुरप्रीत गांव के ही रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर गांव की तरफ आ रहा था। पुल से गुजरने से पहले उन्होंने अपनी बाईक साईड पर लगा दी और पुल पर पानी का लेवल देखने के लिए चले गए। इस दौरान पांव फिसलने के कारण दोनों नहर में गिर गए। गुरप्रीत को तैराकी नहीं आती थी,जिस कारण वह पानी में डूब गया,जिस कारण उसकी मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी तैर कर नहर से बाहर निकल आया। उन्होंने रात नौ बजे तक गुरप्रीत का शव नहर से पुलिस की मदद से ढूंढने का प्रयास किया,लेकिन शव नहीं मिला। सुबह सात बजे के करीब गोताखोरों ने गुरप्रीत के शव को पुल में फंसे हुए को निकाला। जिसके बाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। उधर पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई कर दी है।