Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पंजाब में देश की सर्वोत्तम उद्योगिक व व्यापार नीति लागू- पाहड़ा

पंजाब में देश की सर्वोत्तम उद्योगिक व व्यापार नीति लागू- पाहड़ा
  • PublishedJanuary 7, 2020

गुरदासपुर। राज्य में देश की सर्वोत्तम उद्योगिक व व्यापार नीति लागू की गई है। मुख्यमंत्री पंजाब ने राज्य में उद्योगों को प्रफुलित करने के लिए खास दिसचस्पी लेकर इस नीति को लागू करवाया है। यह दावा ​हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने प्रैस ब्यान देते हुए किया। उन्होने कहा कि पंजाब खेती प्रधान राज्य है और पंजाब अपनी मेहनत, खुले स्वभाव व मुश्किल कार्यों को मुकम्मल किए जाने के लिए जाना जाता है।  

उद्योगिक उन्नति से नौजवानो को रोजगार मिलेगा और साथ ही संबंधित क्षेत्र भी खुशहाल होंगे। 85 फीसदी उद्योगों को पहले ही साइट मुलांकन की मुश्किल प्रक्रिया में से गुजरने की जरुरत नहीं है और सिर्फ 15 फीसदी उद्योग जो निर्धारित प्रवानित क्षेत्रों से बाहर स्थित है, को साइट अप्रेजल कमेटी से साईट की मंजूरी लेने संबंधी नियमों में संशोधन कर ठोस समाधान सरकार द्वारा जल्द ही निकाल लिया जाएगा। 

Written By
The Punjab Wire