ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

निर्विघ्न बिजली न मिलने के रोष स्वरुप किसानों ने चक्का जाम करके किया रोष प्रदर्शन

निर्विघ्न बिजली न मिलने के रोष स्वरुप किसानों ने चक्का जाम करके किया रोष प्रदर्शन
  • PublishedJuly 9, 2021

किसान बोले आठ घंटे की बजाए सिर्फ दो से तीन घंटे दी जा रही बिजली सप्लाई

गुरदासपुर, 9 जुलाई (मनन सैनी)। पावरकाम के उप मंडल धारीवाल के फीडर बिधिपुर के अधीन आते गांवों को निर्विघ्न बिजली न मिलने के रोष स्वरुप गांव के लोगों ने उप मंडल कार्यालय धारीवाल के समक्ष जीटी रोड पर चक्का जाम कर संबंधित जेई के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

पावरकाम के फीडर बिधिपुर के अधीन आते गांवों चौधरपुर, बिधिपुर, बड़ोए के किसानों ने इक्ट्ठे होकर उप मंडल धारीवाल के कार्यालय समक्ष ट्रेक्टरों के माध्यम से ट्रैफिक जाम कर पावरकाम व संबंधित जेई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार ने धान रोपने के लिए किसानों को आठ घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने का वायदा किया था, मगर खेतों को पानी लगाने के लिए बिना किसी निश्चित समय से सिर्फ दो से तीन घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है। जिससे किसानों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और धान की रोपाई भी समय पर नहीं हो रही है।

उधर उप मंडल धारीवाल के एसडीओ दिलबाग सिंह ने किसानों को आश्वासन दिलाया कि उनकी मुश्किलों को जल्द दूर किया जाएगा। जिसके बाद किसानों ने अपना रोष प्रदर्शन खत्म कर दिया।

Written By
The Punjab Wire