कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले किया था मुलाजिमों से वायदा-यूनियन नेता
गुरदासपुर, 9 जुलाई (मनन सैनी)। मगनरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब इकाई गुरदासपुर ने सीएम पंजाब और ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री पंजाब के नाम का ज्ञापन एडीसी (विकास) गुरदासपुर को सौंपा। यूनियन नेताओं ने नरेगा मुलाजिमों को रेगुलर करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने का वादा किया था। पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण नरेगा मुलाजिम में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। साल जनवरी 2020 में विकास भवन मोहाली में पंजाब स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया था। इसी दिन मंत्री ने अपनी रिहायश पर यूनियन के उच्च नेताओं के साथ बैठक की और एक महीने का समय मिला, लेकिन महीना बीत जाने के बावजूद भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद यूनियन ने मार्च 2020 में सभी जिला हेडक्वार्टरों पर रोष प्रदर्शन किए गए और पंजाब सरकार की अर्थियां फूंकी गई। मंत्री को ज्ञापन भेज 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। मंत्री ने फिर से यूनियन संग बैठक करके 15 दिनों में फाइल भेजने का आदेश दिए, जिसका नतीजा भी सिफर रहा।
नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नरेगा मुलाजिमों ने लोगों को दूध, सब्जियां, दवा और अन्य इमरजेंसी सेवाएं मुहैया कराई। विदेशों से लौटे व्यक्तियों की गांवों में शिनाख्त कर उनके एकांतवास में रहने और खाने का प्रबंध किया। यही नही कोरोना महामारी के कारण जहां लोगों के रोजगार छीन रहे थे, वहीं, नरेगा मुलाजिमों ने गांव-गांव में रोजगार मुहैया कराए। सेवाएं देने के बावजूद उन्हें सरकार द्वारा पक्का नहीं किया जा रहा। उन्होंने कई संघर्ष किए लेकिन पंजाब सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही।