Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

मेरिटोरियस स्कूल्ज अध्यापक यूनियन ने मांगों को लेकर जलाया पंजाब सरकार का पुतला

मेरिटोरियस स्कूल्ज अध्यापक यूनियन ने मांगों को लेकर जलाया पंजाब सरकार का पुतला
  • PublishedJuly 8, 2021

बोले, अगर जल्द मांगें स्वीकार न हुई तो संघर्ष तेज करने की चेतावनी

गुरदासपुर, 8 जुलाई (मनन सैनी)। मेरिटोरियस स्कूल्ज अध्यापक यूनियन की ओर से संयुक्त अध्यापक मोर्चा के निमंत्रण पर पंजाब राज्य के मेरिटोरियस स्कूलों के अध्यापकों द्वारा स्कूल के गेट पर पंजाब सरकारद्वारा ुनकी मांगों की ओर कोई ध्यान न देने के कारण सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे हरप्रीत सिंह ने कहा कि होनहार विद्यार्थियों को मुफ्त व उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में छह मेरिटोरियस स्कूल खोले गए थे। इन स्कूलों की संख्या अब दस है। इन स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती शिक्षा विभाग के सभी नियम व शर्तों को लागू करके भी ठेके पर की जाती है। जिस करके जब कोई भी रेगुलर भर्ती आती है तो बड़ी संख्या में अध्यापक इन स्कूलों को छोड़कर जाते रहे हैं। साल 2018 में जब पंजाब सरकार द्वारा एसएसए,रमसा के अध्यापकों को शिक्षा विभाग में रेगुलर किया गया तो मेरिटोरियस स्कूलों के अध्यापकों को भी आप्सन दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद इन स्कूलों के अध्यापकों को शिक्षा विभाग में रेगुलर करने के लिए विचार नहीं किया गया। जिसके रोष स्वरुप उनकी ओर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। इस मौके पर अमृता सिंह,राजेश कुमार,मोनिका रानी, रितु महाजन,अमरिंदर कौर, सपना, नेहा बेदी,नवप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire