हादसे में चालक बाल-बाल बचे
गुरदासपुर, 7 जुलाई (मनन सैनी)। गुरदासपुर के बब्बरी बाइपास पर अनियंत्रित होकर बजरी से लोड ट्राला पुलिस चौंकी के बाहर पलट गया। वहीं अमृतसर से गुरदासपुर की तरफ आ रहा दूसरा सीमेंट से लोड ट्रक भी स्पीड होने के कारण कंट्रोल नहीं हुआ और पलटे हुए ट्राले के बीच आ टकराया। हादसे में भले ही जाने कोई नुकसान नहीं हुआ और दोनों ट्रकों के चालक बाल बाल बच गए हों। लेकिन ट्रक दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं बजरी बाइपास के बीच तक बिखर गई। जिस कारण यातायात काफी समय से लिए बाधित रही और लंबा जाम लगा रहा।
बब्बरी बाइपास चौकी के इंचार्ज धर्मेंद्र ने बताया कि बुधवार राात्रि तीन बजे के करीब गुरदासपुर से अमृतसर की तरफ जाने के लिए आ रहे बजरी से भरा ट्राला चौकी के पास आकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि अगर ट्रक ज्यादा स्पीड होता तो हो सकता था ट्राला चौकी को धवस्त कर देता। इस कारण जानी माली काफी नुकसान हो जाना था। जब ट्राला पलटा तो उन्होंने तुरंत ट्राले से ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर को मामूली खरोचें आई हैं। उसे फस्ट एड देकर सिविल अस्पताल से छुट्टी दिला दी गई है। जब ट्राला बाइपास पर पलटा तो बजरी चारों और बिखर गई। वहीं दूसरी साइड अमृतसर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और पलटे हुए ट्राले के बीच जा टकराया। हालांकि ट्रक चालक भी बाल बाल बच गया। ट्रक में सीमेंट लोड कर रखा था। लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। सड़क पर बिखरी बजरी को जेसीबी के माध्यम से हटवा दिया गया। हालांकि इस दौरान काफी लंबा जाम भी लगा रहा।