ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

आंगनवाड़ी वर्करों का विभाग की मंत्री के शहर में हल्ला बोल

आंगनवाड़ी वर्करों का विभाग की मंत्री के शहर में हल्ला बोल
  • PublishedJuly 2, 2021

पौने पांच घंटे हाइवे जाम करके सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, गर्मी के कारण बेहोश हुई पांच वर्कर

गुरदासपुर,02 जुलाई (मनन सैनी)। आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने अपनी मांगों के लेकर विभाग की मंत्री अरुणा चौधरी के शहर दीनानगर में राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन किया। यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष हरजीत कौर पंजौला के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में राज्य भर से हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्करों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। इस दौरान आंगनवाड़ी वर्करों ने पौने पांच घंटे तक अमृतसर पठानकोट नेशनल हाइवे भी जाम रखा।

धरने के दौरान बातचीत करने के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी समय पर न पहुंचने के चलते भीषण गर्मी के दौरान हाइवे जाम करके धरने पर बैठी पांच आंगनवाड़ी वर्कर गर्मी से बेहोश हो गई। जिन्हें इलाज के लिए दीनानगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बेहोश हुई आंगनवाड़ी वर्करों में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष हरजीत कौर पंजौला व गुरदासपुर जिले की जिला प्रधान वरिंदर कौर खन्ना के अलावा तीन अन्य मुलाजिम शामिल थी। अंतिम पौने पांच बजे के करीब दीनानगर के नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा जारी भरोसे की चिट्ठी लेकर मौके पर पहुंचे और आंगनवाड़ी वर्करों से बातचीत करके धरने की समापित करवाई। दूसरी तरफ यूनियन नेताओं ने कहा कि वह भरोसे पर यह धरना तो समाप्त कर रहे है, मगर जब तक उनकी मांगों को पक्के तौर पर प्रवानगी नहीं मिल जाती, तब तक दीनानगर में विभाग की मंत्री के घर के बाहर लगा पक्का धरना जारी रहेगा इस मौके पर सुभाष रानी, गुरदीप कौर, अमृतपाल कौर, गुरमेल कौर, वरिंदर कौर, कृष्णा कुमारी, राजविंदर कौर काहलों, अनूप कौर, गुरबख्श कौर आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire