ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

शिअद व बसपा ने गुरदासपुर में पावरकाम के कार्यालय को घेरा, दिया रोष धरना

शिअद व बसपा ने गुरदासपुर में पावरकाम के कार्यालय को घेरा, दिया रोष धरना
  • PublishedJuly 2, 2021

कांग्रेसी मंत्री व विधायक कुर्सी की दौड़ में लोगों की समस्याओं को भूले-बब्बेहाली

गुरदासपुर, 2 जुलाई (मनन सैनी)। राज्य भर में बिजली की आ रही समस्याओं को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने अपनी गठबंधन पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर स्थानीय जेल रोड पर स्थित पावरकाम के एसई कार्यालय समक्ष रोष धरना दिया। शिअद के जिला प्रधान व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली के नेतृत्व में दिए गए धरने को संबोधित करते हुए बब्बेहाली ने कहा कि बिजली की घटिया सप्लाई ने लोगों में हाहाकार मचा दिया है। भीषण गर्मी में बिजली के अघोषित कटों ने आम जनता को बेहाल करके रख दिया है। लाकडाऊन के कारण पहले भी मंदी की मार झेल चुके व्यापारी वर्ग का कारोबार भी बिजली कटों के कारण प्रभावित हो रहा है। बिजली की बढिय़ा सप्लाई न मिलने से किसान महंगे भाव वाला डीजल खरीद कर मोटरें चलाकर पानी का प्रबंध करने को मजबूर है।

बब्बेहाली ने कहा कि राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री व विधायक कुर्सी की दौड़ में पंजाब के लोगों की समस्याओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे पंजाब के लोगं का कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अकाली सरकार के समय थर्मल प्लाटों से सरपल्स बिजली की पैदावार थी। कांग्रेस सरकार ने बठिंडा थर्मल प्लांट बंद कर बड़ी संख्या में मुलाजिमों को घर से बेघर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक अकाली समर्थक किसानों की जमीन जोतकर अवैध कब्जे किए जाने के प्रयास किए जा रहे है। संबंधित थानों के प्रभारी भी कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर काम करते हुए आरोपितों का साथ दे रहे है। किसानों की गेहूं आदि फसल जोतकर धक्केशाही की जा रही है। इस मामले को लेकर जल्द ही एसएसपी को मिलकर आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग की जाएगी। यदि कार्रवाई न की गई तो पुलिस थानों का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर बसपा के जिला प्रधान जेपी भगत, सुखदेव राज, ज्योति भीम, रमेश भुंबली, केवल सरंगल, मनजीत सिंह, मोहन लाल, अवतार सिंह, जतिंदर सिंह पप्पा, डा. गुरविंदर सिंह माहल, हरपाल सिंह, गुलशन सैनी, बोबी महाजन, जगजीत सिंह जगगी, अवतार सिंह राजू, राज कुमार, राजिंदर सिंह, महिंदर सिंह, जसवंत ंिसह प्रेम नगर, परसराम बाबोवाल, मनोज कुमार शैंपी, सौरभ वर्मा, अशोक नईयर, पूर्व सरपंच महादेव, अजमेर सिंह, सुखदीप सिंह, हरबंस सिंह, बरिंदरमीत ंिसह हैपी, विक्टर मसीह, सुरंिदर कुमार, गुरनाम सिंह लाडी, गोपाल मसीह, अजीत सिंह,पूर्व कौंसलर रामलाल, बलबीर सिंह, रजिंदर कुमार, राकेश कुमार, किरण आदि उपस्थित थे

Written By
The Punjab Wire