Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पुलिस द्वारा राजभवन की ओर कूच कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछाड़ें मारने की ‘आप’ ने की निंदा

पुलिस द्वारा राजभवन की ओर कूच कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछाड़ें मारने की ‘आप’ ने की निंदा
  • PublishedJune 26, 2021

कैप्टन और मोदी संयुक्त एजेंडे के अंतर्गत किसानों को कर रहे हैं परेशान -भगवंत मान

अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली डेरे लगाने वाले कैप्टन काले कानूनों के बारे बात करने भी मोदी के पास दिल्ली जाए

चंडीगढ़, 26 जून। काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों की ओर से कानूनों के खिलाफ राज्यपाल को मांग पत्र देने के लिए चंडीगढ़ कूच कर रहे किसानों पर पुलिस की ओर से किए लाठीचार्ज और पानी की बौछाड़ों की निंदा करते आम आदमी पार्टी ने इसको अन्नदाता पर अत्याचार बताया है। पार्टी हेडक्वाटर चंडीगढ़ से जारी बयान के द्वारा आम आदमी पार्टी के सूबा प्रधान और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैप्टन अमरिंदर सिंह एक संयुक्त एजेंडे के अंतर्गत पंजाब के किसानों को परेशान करने पर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली-भाजपा लम्बे समय से पंजाब की किसानी को तबाह कर गऱीब किसानों की जमीनों पर कब्जा करने का यत्न कर रहे थे। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बरसते मान ने कहा कि कैप्टन ने किसानों के हक में हां का नारा तो क्या मारना था, उनकी पुलिस द्वारा मोहाली में शांतमई ढंग के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पानी की बौछाड़ें मारी गई हैं जो कि अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए पिछले दो माह से दिल्ली दरबार में डेरे लगा कर बैठे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब तक किसानों की आवाज मोदी तक पहुंचाने के लिए दिल्ली क्यों नहीं गए। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री होने के नाते उनको तुरंत दिल्ली जा कर नरेंद्र मोदी के साथ बात करके काले कानून वापिस करवाने चाहिएं।   
 

Written By
The Punjab Wire