PUNJAB FLOODS ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बटाला निवासी बुजु़र्ग महिला को घर से निकालने के मामले में महिला आयोग ने महिला के पुत्रों और बेटियों को किया तलब

बटाला निवासी बुजु़र्ग महिला को घर से निकालने के मामले में महिला आयोग ने महिला के पुत्रों और बेटियों को किया तलब
  • PublishedJune 17, 2021

बटाला, 17 जून (मनन सैनी)। बटाला जिले की एक बुज़ुर्ग महिला को घर से निकालने के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने महिला के पुत्रों और बेटियों को 21 जून 2021 को निजी पेशी पर तलब किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने बताया कि यह मामला मीडिया के द्वारा उनके ध्यान में आया था। अपने हुक्मों में उन्होंने सीनियर पुलिस कप्तान बटाला को आदेश दिए कि मामले से सम्बन्धित डिप्टी सुपरिडैंट की ड्यूटी लगाए जाये कि वह बुज़ुर्ग महिला की बेटियों और पुत्रों सहित आयोग के समक्ष पेश हों।

Written By
The Punjab Wire