Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

सांसद प्रताप बाजवा ने ऑक्सीजन प्लांट के जारी की एक करोड़ की राशी, सीएचसी धारीवाल में लगेगा प्लांट

सांसद प्रताप बाजवा ने ऑक्सीजन प्लांट के जारी की एक करोड़ की राशी, सीएचसी धारीवाल में लगेगा प्लांट
  • PublishedMay 28, 2021

गुरदासपुर, 28 मई (मनन सैनी)। कोविड़ महामारी के दौरान ऑक्सीजन की महत्वता को मुख्य रखते हुए पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान एवं गुरदासपुर से राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर धारीवाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एक करोड़ की राशी जारी की है। यह राशी बाजवा की ओर से अपने एमपी लैड़ फंड (सांसद निधी) से दी गई है। इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक को पत्र लिख दिया गया है। 

अपने पत्र में बाजवा ने लिखा कि देश और पंजाब में ऑक्सीजन की कमी को मुख्य रखते हुए उनके सांसद निधी से धारीवाल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करवाया जाए। उन्होनें कहा कि यह जरूरी है कि जिले में किसी भी भविष्य की आपात स्थिति को संभालने के लिए आवश्यक क्षमता का निर्माण करें और उन्हे उम्मीद है कि इससे भविष्य में गुरदासपुर जिले को मदद मिलेगी।

Written By
The Punjab Wire