CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बुधवार को जिला गुरदासपुर में कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत,190 पॉजिटिव

बुधवार को जिला गुरदासपुर में कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत,190 पॉजिटिव
  • PublishedMay 12, 2021

गुरदासपुर, 12 मई। बुधवार को कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गई। जबकि 190 नए मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डा.हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 565908 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 17810 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 582 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं जिले में अब कोरोना के 1720 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने के चलते कोरोना फैल रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए जा रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए,ताकि कोरोना को रोका जा सके। प्रशासन का सहयोग करें। इसलिए सभी की भलाई है।

उन्होंने बताया कि 117 बाहरी जिलों में मरीज एडमिट हैं। 1511 घरों में एकांतवास किए गए हैं। वहीं 999 लोगों का सात दिन का एकांतवास पूरा हो गया है। फिलहाल यह अगले आदेशों तक एकांतवास में ही रहेंगे। वहीं दुकानदारों व रेहड़ी वालों के टेस्ट करने के लिए 33 टीमें बनाई हैं, जो लगातार इनके सैंपल लेगी।

Written By
The Punjab Wire