Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

Corona news:- लेबर कार्ड होल्डरों में नहीं दिखा उत्साह, महज 49 ने लगवाई वैक्सीन, अन्य करीब 11 हजार लोगों ने लगावाई वैक्सीन

Corona news:- लेबर कार्ड होल्डरों में नहीं दिखा उत्साह, महज 49 ने लगवाई वैक्सीन, अन्य करीब 11 हजार लोगों ने लगावाई वैक्सीन
  • PublishedMay 10, 2021

कोरोना से चार और लोगों की मौत,186 नए पाॅजिटिव भी मिले,

गुरदासपुर, 10 मई (मनन सैनी)। जिले में पहले दिन 18 से 44 साल की आयु वाले लेबर कार्ड धारकों में कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साह नही देखने को मिला। सोमवार को 18 साल से अधिक आयु वाले मात्र 49 लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई। हालांकि जिला गुरदासपुर में लेबर कार्डधारकों की संख्या करीब 14 हजार है। वहीं 45 साल से उपर वाले कैटेगरी में 10 हजार 981 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली। इसी के साथ सोमवार को चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई व 186 नए संक्रमित पाए गए।

उधर जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि प्रथम दिन होने के कारण लेबर कार्डधारकों को वैक्सीनेशन का पता नही चल पाया जिसके चलते यह आंकड़े रहे। वहीं 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों में पहले की तरह टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। यही कारण है कि सोमवार को इस आयु वाले 10932 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

डॉ मनचंदा ने बताया कि जिले में कुल 10981 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इसमें बटाला में 2040, कलानौर में 781, बहरामपुर 838,भाम 922, रंजीतबाग 430, दोरांगला 317, नौशहरा मज्झा सिंह 595, भुल्लर 958, ध्यानपुर 702,काहनूवान 760, गुरदासपुर 1809, फतेहगढ़ चूड़ियां 829 लोगों का कोरोना वैक्सीन से टीकाकरण किया गया है।

कोरोना से चार मौतें,186 पाजिटिव

सोमवार को कोरोना से चार और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 186 नए कोरोना के मरीज भी मिले हैं। हालांकि 174 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस संबंधी सिविल सर्जन डा.हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 559337 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 538634 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 17477 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा चुकी है। वहीं 566 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 15206 मरीज कोरोना से ठीक भी हो गए हैं। जिले में अब 1705 कोरोना के केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर के माध्यम से 9267,ट्रूनेंट से 114,एंटिजन से 5507 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि 2589 जिले से संबंधित मरीज बाहरी जिलों में पॉजिटिव मिले हैं। जिले में 3226 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिंग हैं।

Written By
The Punjab Wire