अकाली दल ने कैबिनट मन्त्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा का पुतला फूँका
कादियां (गुरदासपुर)। शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के जत्थेबंंदक सचिव गुरइकबाल सिंह माहल के नेतृत्व में कांग्रेसी मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा की विवादित वीडियो पर रंधावा का पुतला जलाकर रोष मार्च किया गया। उन्होने पंजाब सरकार से रंधावा को मंत्री पद से हटाने की मांग करते हुये धर्मिक भावनाऐं भडक़ाने के तहत केस दर्ज करने की भी मांग की।
इस अवसर पर सम्बोधन करते हुये उन्होंने कहा कि सन 1984 में भी जब इन्दिरा गांधी की ओर से अकाल तख्त पर हमला करवाया था तब सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के पिता संतोख सिंह रंधावा द्वारा भी उस हमले का जायज ठहराया गया था। उन्होंने कहा कि अब सुखजिन्द्र सिंह रंधावा कैबिनट मन्त्री की ओर से श्री गुरू नानक देव जी की तुलना कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ करना सरासर गल्त तथा निन्दनीय है।
उन्होंने कहा कि उक्त मंत्री हंकार में चूर हो कर गलत शब्दावली का प्रयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक अमृतधारी सिक्ख द्वारा ऐसी बात करनी स्वीकार्य नहीं हैं। इस संबंधी पंजाब सरकार के किसी भी कैबिनट मन्त्री ने उनकी शब्दावली पर खेद प्रकट नहीं किया है। उन्होने कहा कि प्रर्दशन पूरे पंजाब में हो रहे है तथा तब तक होता रहेगे जब तक उक्त मन्त्री पर बनती कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को चाहिये कि इस वीडियो की उच्च स्तरीय जांच करवा कर बनती कार्रवाई करे ताकि श्री गुरू नानक देव जी के बारे में ऐसी टिप्पणी करने वाले भविष्य में गुरेज करें।
इस अवसर पर उनके साथ नगर कौंसिल प्रधान जरनैल सिह माहल, पार्षद सरबजीत सिंह माहल, राजेश कुमार पार्षद,अशोक कुमार पूर्व उपप्रधान, अमर ईकबाल सिह माहल, लवली, कैप्टन चरणजीत सिह पंडोरी, कुलदीप सिह काहलावं, मनजीत सिंह बसरांवां, प्रगट सिंह, बल, मलकीत सिह नाथपुर, जोन मसीह, प्रेम सिंह घुम्मण, पूर्व पं्रधान वालमीक सभा संजीव मैनन, जोगिन्द्र पाल नन्दु प्रधान, प्रधान नीतू खोसला तथा समूह ईसाई भाईचारा मौजूद था