ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

55 सिखों के खिलाफ दर्ज केस रद्द करवाने की मांग को लेकर बसपा ने सौंपा मांग पत्र

55 सिखों के खिलाफ दर्ज केस रद्द करवाने की मांग को लेकर बसपा ने सौंपा मांग पत्र
  • PublishedJanuary 3, 2020

गुरदासपुर । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 55 सिखों के खिलाफ दर्ज किए मामले को रद करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल को सौंपा। इससे पहले पार्टी के सदस्यों ने डीसी कार्यालय के बाहर पीलीभीत के प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

जिला प्रधान जोगिदर भगत ने बताया कि 29 दिसंबर को चार साहिबजादों के शहीदी दिवस को लेकर पीलीभीत से नगर कीर्तन शांतिपूर्वक निकाला गया था। इसमें सिख भाईचारे की अहम रस्म होती है। नगर कीर्तन में वहां के जिला प्रशासन ने भाजपा पार्टी के इशारे पर धारा 144 का उल्लंघन के केस में 55 सिखों पर मामला दर्ज किया। कीर्तन में शामिल पंथ के केसरी निशान झूल रही गाड़ी भी कब्जे मे ले ली। अब प्रशासन 55 सिखों पर दर्ज मामले वापस लेने से साफ मना कर रहा है, जिससे बसपा में भाजपा की इस घिनौनी हरकत से रोष है। उन्होने मांग की कि सिखों पर दर्ज किए मामला तुरंत रद किए जाए। इस मौके पर जिला महासचिव बनवारी लाल, धर्मपाल भगत, जेपी भगत, जेआर भगत, रामेश लाल, हीरा लाल, जतिदर सिंह, विजय कुमार, बचन दास आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire