Close

Recent Posts

CORONA ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रकम दोगुना करने के एवज में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पांच लोग नामजद, जांच के बाद हुआ मामला दर्ज

रकम दोगुना करने के एवज में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पांच लोग नामजद, जांच के बाद हुआ मामला दर्ज
  • PublishedApril 22, 2021

गुरदासपुर, 22 अप्रैल । कंपनी की स्कीमों से प्रभावित होकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर करोड़ो रुपए इंवेस्ट कर दिए। लेकिन बाद में उन्हें धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। इस मामले में एसपी (पीबीआई) आर्गेनाइज्ड क्राईम नार्कोटिक गुरदासपुर की ओर से की गई जांच के उपरांत  थाना सिटी की पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी समेत अन्य धारा के तहत मामला दर्ज किया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए एसआई ओंकार सिंह ने बताया कि यह मामला सात साल पहले का है। जिसकी जांच एसपी पीबीआई की ओर से की गई है। उक्त मामले में सरबजीत सिंह निवासी नौशहरा, सतरजीत सिंह व मनदीप सिंह को आरोपी मनजिंदर सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड गुरदासपुर ने किम इंफ्रास्टक्चर एंड डिवेलपर्ज लिमिटेड (नई दिल्ली) जिसका हेड आफिस अमृतसर है, के बारे में बताया कि यह कंपनी सस्ते प्लाट/फ्लैट मुहैया कराती है। ग्राहक चाहे तो छह साल तीन महीने में रकम दो गुणा ले सकता है। कंपनी की स्कीमों से प्रभावित होकर उसने खुद, उसके साथियों और रिश्तेदारों ने कुल पांच करोड़ दस लाख 64 हजार 960 रुपए उक्त कंपनी में इंवेस्ट कर दिए। इसके बाद आरोपितों ने अपने कार्यालय बंद कर दिए।

इस संबंधी आरोपी मनजिंदर सिंह ने अपने साथियों रविंदर सिंह निवासी लुधियाना, कंवलजीत सिंह निवासी मोहाली, गुरदीप सिंह निवासी अमृतसर व अरुण कुमार निवासी न्यू दिल्ली के साथ मिलकर इंवेस्ट की रकम हड़प कर ठगी मार ली। उक्त मामले ेमें जांच के उपरांत धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Written By
The Punjab Wire