महाराष्ट्र के नासिक में बेहद दर्दनाक घटना घटी है। जहां एक अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई लीक होने के बाद बंद करने से वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
एकत्र की गई जानकारी के अनुसार नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में वॉल्व खुला रहने की वजह से ऑक्सीजन लीक हो गई थी। लीकेज बंद करने के लिए अस्पताल में सप्लाई रोक दी गई। उस वक्त अस्पताल में 23 मरीज वेंटिलेटर पर थे, जिन्हें ऑक्सीजन मिलनी बंद हो गई। इनमें 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस संबंधी उद्धव ठाकरे सरकार ने इस हादसे की जांच कराने का आदेश दिया। साथ ही, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का एलान किया।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि टैंकर के वॉल्व में दिक्कत होने के कारण काफी ऑक्सीजन लीक होने लगी थी। उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही, कहा कि नासिक के निगम कमिश्नर ने हादसे की जानकारी दी। साथ ही, बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। मैं नासिक जा रहा हूं। छगन भुजबल मौके पर पहुंच चुके हैं।