CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

मंगलवार को जिले में कोरोना से एक की मौत,152 पाजिटिव, 7467 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

मंगलवार को जिले में कोरोना से एक की मौत,152 पाजिटिव, 7467 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
  • PublishedApril 20, 2021

गुरदासपुर, 20 अप्रैल (मनन सैनी)। मंगलवार को कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं 152 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जिले में मंगलवार को 7467 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. हरभजन मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 5 लाख 04 हजार 539 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 4 लाख 87 हजार 937 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 13 हजार 556 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 431 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि 11892 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अब 1233 कोरोना के केस एक्टिव हैं। उन्होने बताया कि मंगलवार को एक संक्रमित की मौत हुई है, जबकि 152 लोग संक्रमित पाए गए है।

वहीं जिला टीकाकर्ण अधिकारी डाॅ अरविंद मनचंदा ने बताया कि जिले में मंगलवार को 7467 लोगों को कोविड़ वैक्सीन लगी है। जिसमें गुरदासपुर में 540, कलानौर में 397, फतेहगढ़ चूडिया में 590, ध्यानपुर में 427, नौशहरा मज्जा सिंह में 730, बटाला में 608, भाम में 736, भुल्लर में 1034, बहरामपुर में 970, दोरांगला में 320, काहनूवान में 785 एवं रंजीत बाग में 330 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी।

सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं बंद

वहीं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राहुल ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सीबीएसई,आईसीएसई से संबंधित एफीलेटिड स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान शिक्षक अदारे बंद रखने संबंधी आदेश में छूट दी गई थी, लेकिन पंजाब सरकार, गृह मामले व न्याय विभाग चंडीगढ़ द्वारा नई गाइडलाइन के माध्यम से कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों अनुसार शिक्षक अदारे बंद किए गए हैं तथा सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं बंद कर दी गई हैं तथा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

उधर, जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही घर घर रोजगार स्कीम के तहत 22 से 30 अप्रैल तक लगने वाला सातवां राज्य स्तरीय मैगा रोजगार मेला कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 की नई हिदायतों की पालना करते हुए इस मेले को फिलहाल अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है।

Written By
The Punjab Wire