Close

Recent Posts

CORONA ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कोविड महामारी को रोकने प्रति प्रत्येक कैमिस्ट अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाए : ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर

कोविड महामारी को रोकने प्रति प्रत्येक कैमिस्ट अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाए : ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर
  • PublishedApril 15, 2021

कैमिस्ट अपनी दुकान पर कोविड-19 लक्ष्ण वाले व्यक्ति को दवाई देने की उपेक्षा कोविड प्रति करे जागरूक

गुरदासपुर , 15 अप्रैल (मनन सैनी)। कोविड महामारी के प्रभाव को रोकने के लिए कैमिस्टों द्वारा अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए जब भी उनके पास कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के लक्ष्णों के प्रभाव के चलते दवाई लेने आता है तो दवाई देने की उपेक्षा न सिर्फ कोविड प्रति जागरूक किया जाए बल्कि उन्हें प्रेरित किया जाए कि वह सेहत केन्द्र से अपना कोविड टैस्ट भी करवाए। उक्त बात आज ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर ने अपने कार्यालय में जिला गुरदासपुर से संबंधित सभी कैमिस्टों से बाचतीत दौरान कही। इस अवसर पर (जैड.एल.ए)जोनल लाईसैंस अर्थारिटी जनक राज विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मीटिंग में गुरदासपुर, धारीवाल, दीनानगर, कलानौर, डेरा बाबा नानक, काहनूवान, बहरामपुर से कैमिस्ट शामिल हुए।

इस अवसर पर सभी कैमिस्टों को जैड.एल.ए जनक राज द्वारा कोविड महामारी संबंधी सेहत विभाग द्वारा जारी निर्देशों प्रति अवगत करवाया। इस दौरान ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर कहा कि अक्सर देखने में आया है कि कई कैमिस्ट कोविड-19 के लक्ष्णों जैसे खांसी, बुखार, जुकाम, शरीर दर्द होने के चलते अपनी तरफ से व्यक्ति को दवाई उपलब्ध करवा देते है जोकि बिल्कुल गल्त है और ऐसा करने से न सिर्फ व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि कोविड 19 के फैलाव में बढ़ौतरी होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए उक्त लक्ष्णों वाले किसी भी व्यक्ति को कैमिस्ट दवाई उपलब्ध न करवाए बल्कि उसे कोविड प्रति जागरूक करे और उसे पास स्थित सेहत केन्द्र से अपना टैस्ट करवाने हेतु प्रेरित करे।

उन्होंने कैमिस्टों से आग्रह किया कि कोविड 19 वाले लक्ष्णों के व्यक्ति संबंधी पूरी जानकारी लेने तुरंत सेहत विभाग को सूचित किया जाए। ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी कैमिस्ट जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करता पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग दौरान कैमिस्टों ने ड्रग इंस्पैक्टर को आश्वासन दिया कि वह कोविड महामारी को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी आदेशों व निर्देशों का पालन करेंगे। मीटिंग में कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतीश कपूर, स्थानीय अध्यक्ष दर्शन शर्मा, प्रभजिन्द्र आनंद व राजेश सरपाल महासचिव, राजवंत बावा उपाध्यक्ष, रजिन्द्र सैनी दीनानगर, अशोक साहनी कोषाध्यक्ष, हतिन्द्र कुमार बहरामपुर,अशोक सोनी डेरा बाबा नानक, काला सूद धारीवाल, कर्म सिंह काहनूवान, जिला मीडिया इंचार्ज मुकेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire