Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब सिविल सचिवालय और अन्य विभागों में क्लर्क (लीगल) के 160 पद भरने सम्बन्धी विज्ञापन जारी: रमन बहल

पंजाब सिविल सचिवालय और अन्य विभागों में क्लर्क (लीगल) के 160 पद भरने सम्बन्धी विज्ञापन जारी: रमन बहल
  • PublishedApril 12, 2021

चंडीगढ़, 12 अप्रैल: पंजाब सिविल सचिवालय और अन्य विभागों में क्लर्क (लीगल) के 160 पद भरने सम्बन्धी अधीनस्थ  सेवा चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यह जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन बहल ने आज यहाँ दी। श्री बहल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की घर-घर रोजग़ार की नीति के अंतर्गत बोर्ड द्वारा लगभग 2280 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाने हैं।

उन्होंने कहा कि आम लोगों को जल्द न्याय मुहैया करवाने के मकसद से पंजाब सिविल सचिवालय और अन्य विभागों में क्लर्क (लीगल) के 160 पद भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए तारीख़ 12 अप्रैल 2021 से 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है। फीस भरने के लिए आखिऱी तारीख़ 13 मई रखी गई है।  श्री बहल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्ष, पारदर्शिता की नीति और पहरा देते हुए बोर्ड द्वारा भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी।

Written By
The Punjab Wire