ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रेशनलाइजेशन के विरोध में ​शहर में निकाला रोष मार्च

रेशनलाइजेशन के विरोध में ​शहर में निकाला रोष मार्च
  • PublishedJanuary 1, 2020


गुरदासपुर। शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन ने रेशनलाइजेशन के विरोध में शहर में रोष मार्च निकालने के बाद गुरु नानक पार्क में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष धरना देकर जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि  शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को रेशनलाइजेशन पालिसी में शामिल करने पर अध्यापक वर्ग में रोष पाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत उन्हें न कोई मेडिकल भत्ता, न कोई पेंशन, न उन्नति, न कोई तबादला नीति, न कोई विभागी लाभ मिलेगा। इस कारण अध्यापक वर्ग उक्त स्कीम को रद करवाने के लिए सड़कों पर उतरा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों द्वारा अपनी ड्यूटी को बड़ी ईमानदारी से निभाया है। लेकिन इसके बावजूद सरकार उनके खिलाफ फैसले ले रही है। वह सरकार के इस फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे। सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को केवल 9500 से 11 हजार मासिक भत्ता दिया जाता है। जिसमें मौजूदा समय में गुजारा करना बहुत मुश्किल है। अध्यापकों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जब तक शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को ईटीटी की पोस्ट पर रेगुलर नहीं किया जाता,तब तक रेशनलाइजेशन पालिसी से बाहर रखा जाए। डीईओ व बीपीईओ द्वारा इन अध्यापकों की समय समय पर एडजस्टमेंट की जाती है ताकि स्कूलों के बढिय़ा परिणाम आ सकें। इस मौके पर दलबीर सिंह, कुलविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, भगवान दास, राहुल कुमार, संजीव,हरपिंदर सिंह, अनीता रानी, हरप्रीत कौर, परमजीत कौर, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire