Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ ਰਾਜਨੀਤੀ

सुरेश महाजन बने भाजपा अमृतसर के जिलाध्यक्ष

सुरेश महाजन बने भाजपा अमृतसर के जिलाध्यक्ष
  • PublishedJanuary 1, 2020

महाजन पार्टी के कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ता : श्वेत मलिक

अमृतसर, 1 जनवरी ।भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुरेश महाजन को अमृतसर का जिलाध्यक्ष चुन लिया गया है। अमृतसर जिला चुनाव प्रभारी उमेश शारदा की ओर से सुरेश महाजन के नाम की घोषणा की गई। जिला शहरी अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला व पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

सांसद श्वेत मलिक ने इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश महाजन का मुंह-मीठा करवा कर उन्हें शुभ-कामनाए दी और उन्हें जिलाध्यक्ष के पद पर विराजमान किया । कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए मलिक ने कहा कि सुरेश महाजन के 35 वर्ष का जीवन काल पार्टी व संघ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल कर समाज की सेवा करते हुए निकला है । मलिक ने कहा कि महाजन राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ की सेवा करने वाले पार्टी के कर्मठ, निष्ठावान कार्यकर्ता व पूर्व चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उन्होंने कहा कि सुरेश महाजन ने आंतकवाद के काले दौर के दौरान निर्भीक होकर कार्य किया और समाज की सुरक्षा में अपना एहम योगदान दिया । मलिक ने कहा कि सुरेश महाजन ने भाजपा में संगठन महामंत्री, भाजपा पार्षद व प्रदेश सचिव के तौर पर अपना कार्य सफलतापूर्वक निभाया है और अब उन्हें जिला भाजपा शहरी अध्यक्ष पद से नवाजा गया है । मलिक ने कहा कि सुरेश महाजन के पिछले कार्यों को देखते हुए उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो सबके सहयोग से पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को बखूभी निभाएंगे I

सुरेश महाजन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया है वह उस पर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करेंगे ।उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की जाएगी तथा हर कार्यकर्ता को उसकी कार्यशैली के मुताबिक जिम्मेवारी सौंपी जायेगी तथा संगठन को और मजबूत करने क लिए हर कार्यकर्ता को पार्टी के काम पर लगाया जायेगा । उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य पार्टी के दायित्व व कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी I

इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश गिल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश हनी, केवल कुमार, प्रदेश ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष कंवर जगदीप सिंह, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, हरविंदर संधू, डॉ. राम चावला, अनुज सिक्का, संजीव खोसला, सरबजीत सिंह शंटी, डॉ. राकेश शर्मा, जरनैल सिंह ढोट, कुमार अमित, राजेश कंधारी, मानव तनेजा, पवन खन्ना, विधु पुरी, मोहित महाजन, जोगिन्दर वाही, डॉ. राजेश राममूर्ति, मनोहर सिंह, रमा महाजन, अलका शर्मा, गौतम अरोड़ा, सलिल कपूर, दविंदर पहलवान, संदीप बहल, हीरा लाल दिगपाल, बोबी वेरका, रोमी चोपड़ा, वरिंदर भट्टी, श्रवन नय्यर, लव विभोरिया, संजय शर्मा, अंकुश मेहरा, मोनू महाजन, तरुण अरोड़ा, चंदरशेखर शर्मा, अश्वनी चोपड़ा (बिट्टू सप्प), बलदेव धवन, अमरीश कपूरिया, संजीव कुमार हिन्दुस्तान बस्ती सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे I

Written By
The Punjab Wire