Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

केपीएस पाहड़ा ने अलग-अलग गांवों में मुकम्मल हो चुके विकास कार्यों का किया उद्घाटन

केपीएस पाहड़ा ने अलग-अलग गांवों में मुकम्मल हो चुके विकास कार्यों का किया उद्घाटन
  • PublishedApril 3, 2021

गुरदासपुर,3 अप्रैल (मनन सैनी)। यूथ कांग्रेस कमेटी के पंजाब महासचिव किरणप्रीत सिंह पाहड़ा ने हलके के अलग-अलग गांवों में मुकम्मल हो चुके विकास कार्यों का उद्घाटन किया।पाहड़ा ने कहा कि गांव तुंग में बाबा मस्तू गुरुद्वारा से लेकर गांव वरियाम तक जाती सडक़ बनकर तैयार हो गई है। जबकि गांव में गलियों-नालियों को भी पक्का करवा दिया गया है। इसी तरह गांव हेमराजपुर में गलियों-नालियों को पक्का व शमशानघाट की कायाकल्प की गई है। इसके अलावा गांव जाफरपुर में धर्मशाला का निर्माण और इंटरलाक से गलियों-नालियों को पक्का करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त गांवों में विकास कार्य होने से गांवों के लोगों की राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि हलका विधायक बरिदंरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में विकास कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में विकास कार्य मुकम्मल हो चुके है, उनके उद्घाटन कर लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उनका समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर सरपंच भाग सिंह, सरपंच जसवंत सिंह, सरपंच परमजीत, कुलदीप सिंह, दीदार सिंह, पलविंदर सिंह, यशपाल सिंह, अजयपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, बलदेव सिंह, जगदीश सिंह, अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह, कश्मीर ंिसह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire