26 मार्च को भारत बंद के आहवान में सहयोग डालने की अपील
गुरदासपुर, 23 मार्च (मनन सैनी)। शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर तीन कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने शहर में मोटरसाइकिल मार्च निकाला। जिसकी अध्यक्षता शिंदर पाल शर्मा, अमनदीप सिंह, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, जसविंद सिंह, चरणजीत सिंह, हरपाल सिंह ने संयुक्त तौर पर की। यह मार्च रेलवे स्टेशन से शुरु होकर तिब्बड़ी चौंक, हनुमान चौंक, काहनूवान चौंक, बाटा चौंक, डाकखाना चौंक, जेल रोड, कचहरी, बस स्टैंड से होता हुआ आरंभिक स्थान पर जाकर संपन्न हुआ। मार्च में बड़ी संख्या में नौजवान शामिल हुए। इस दौरान शहर के लोगों को 26 मार्च को भारत बंद के आहवान में अपना सहयोग डालने की अपील की।
मक्खन कोहाड़ ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे शहीदों की बदौलत ही कई वर्षों के बाद देश को आजादी मिली थी। मगर अब फिर से केंद्र सरकार की विरोधी नीतियों के चलते देश गलाम होने जा रहे है, क्योंकि सरकार बड़े उद्योगपतियों के हाथों में वागडोर संभालने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को फिर से गुलाम होने से बचाने के लिए सभी को एक प्लेटफार्म पर आने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि यदि काले कानून वापिस न हुए तो गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी के लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि एमरजेंसी सेवाओं को छोडक़र सभी कारोबार बंद किया जाए। इस मौके पर तरलोक सिंह, सुखदेव सिंह, एसपी सिंह, डा. अशोक भारती, बलबीर ंिसह, गुरदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, अजीत सिंह, मक्खन सिंह, जगीर ंिसह पाहड़ा, अमरजीत शास्त्री, जोगिंदरपाल, बलविंदर कौर, दर्शन सिंह, सविंदर सिंह कलसी आदि उपस्थित थे।