ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों ने जलाया पंजाब सरकार का पुतला

बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों ने जलाया पंजाब सरकार का पुतला
  • PublishedDecember 31, 2019

गुरदासपुर। अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों ने जिला प्रधान राजसुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में नेहरु पार्क के बाहर पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया और जमकर नारेबाजी की गई।

इस मौके पर जिला प्रधान राजसुखविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ईटीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए 12 हजार पोस्टों का विज्ञापन तुरंत जारी किया जाए। एससी बेकलाग की 594 पोस्टों का समाधान किया जाए। ओवरएज हो रहे बेरोजगार अध्यापकों के बारे में विचार करते हुए भर्ती के लिए आयु सीमा 37 से बढ़ाकर 42 वर्ष की जाए। 58 से 60 दो वर्ष एक्सटेशन पर चलते मुलाजिमों को तुरंत सेवा निवृत्त कर पोस्टें खाली की जाए। इस दौरान लता सैनी ने कहा कि 50 से कम संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों में भी हेड मास्टर की पोस्टें बरकरार रखी जाए। अंत में बेरोजगार अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जनवरी के पहले सप्ताह तक ईटीटी अध्यापकों की पोस्टें भरने के लिए विज्ञापन जारी न किया गया तो 12 जनवरी को संगरुर में शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर राकेश तिब्बड़ ने ईटीटी टैट पास अध्यापकों को संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर यूनियन के सदस्य विशाल, संदीप, दलजीत, जगदीप, पूनम, नवीन बाला व मुकेश आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire