ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रेशनेलाइजेशन गलत तरीके से करने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

रेशनेलाइजेशन गलत तरीके से करने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र
  • PublishedDecember 31, 2019

गुरदासपुर । मंगलवार को अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के आह्वान पर पहुंचे सैंकड़ों अध्यापकों ने रेशनेलाइजेशन गलत तरीके से करने के विरोध में एसडीएम गुरदासपुर के जरिए मुख्यमंत्री पंजाब को मांग पत्र भेजा गया। अध्यापक नेताओं कुलदीप पूरोवाल, हरजिदर सिंह, अश्वनी फज्जूपुर, सोम सिंह ने हा कि शिक्षात्मक सेशन की पढ़ाई शिखरों पर है। फरवरी माह विद्यार्थियों की परीक्षा हो रही है। ऐसे समय में रेशनेलाइजेशन करने से विद्यार्थियों व अध्यापकों का नुक्सान होगा। शिक्षा विभाग द्वारा सभी शक्तियां एक स्थान पर केंद्रित करने से अध्यापकों की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। नियमों को अनदेखा कर रेशनेलाईजेशन की जा रही है। सात कक्षाओं को सिर्फ दो अध्यापक देकर विद्यार्थियों के साथ धक्का किया जा रहा है। नेताओं ने मांग की कि प्रत्येक स्कूल में मुख्याध्यापक की पोस्ट दी जाए। 1904 पोस्टें बहाल की जाए। तीन वर्ष से रुके हर काडर की उन्नतियां रेशनेलाईजेशन से पहले की जाए। सर्दियों में 119 वर्षो का रिकार्ड टूटने से स्कूलों में छुट्टियों में बढ़ोत्तरी की जाए और स्कूल का समय दस बजे से तीन बजे तक किया जाए। इस मौके पर प्रिसिपल अमरजीत मनी, गुरजिदर सिंह, गुरदियाल चंद, सुभाष चंद, रजनी, कुलविदर सिंह, सुमन, सीमा चावला, संदीप, हरप्रीत सिंह, रविदरपाल, परमजीत, रुपिदर कौर, जेपी सैनी, संदीप कुमार, संजीव शर्मा, सतिदर कुमार, अमन सैनी, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, वरिदर ंसिह, नवरुप, हरदेव राज आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire