Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए चेयरमैन पाहड़ा ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए चेयरमैन पाहड़ा ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • PublishedMarch 14, 2021

गुरदासपुर, 14 मार्च (मनन सैनी)। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्रनर मोहम्मद इशफाक की अध्यक्षता में जिला हेरिटेज सोसायटी गुरदासपुर की ओर से जिले के एेतिहासिक व धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए छठी विशेष बस स्थानीय पंचायत भवन से रवाना की गई। इस यात्री बस को लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

चेयरमैन पाहड़ा ने कहा कि जिले के एेतिहासिक व धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए गुरदासपुर व बटाला से शुरु की विशेष मुफ्त यात्रा बसें एक शानदार प्रयास है। इससे लोग अपने जिले के अमीर विरसे से अवगत होंगे। इन विशेष बसें चलने से जिला वासियों को अपने जिले के एेतिहासिक व धार्मिक स्थानों के दर्शन करने का सुनहरी मौका प्रदान होगा। यात्रियों ने कहा कि वह जिले के एेतिहासिक व धार्मिक स्थानों के दर्शन करके आए हैं व उनको अपने जिले के एेतिहासिक व धार्मिक स्थानों के दर्शन करके बहुत खुशी मिली है तथा ज्ञान में भी बढ़ोतरी हुई है। मुफ्त बस यात्रा के माध्यम से छोटा घल्लूघारा स्मार्क काहनूवान, बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब गुरदास नंगल, शिव मंदिर कलानौर, करतारपुर कारिडोर, गुरुद्वारा चोला साहिब, गुरुद्वारा दरबार साहिब, जौड़ा छत्तरां, बावा लाल जी के मंदिर ध्यानपुर के दर्शन करवाए गए।

Written By
The Punjab Wire