Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

आंगनवाड़ी वर्करों ने पंजाब सरकार का जलाया पुतला, बजट की निंदा की

आंगनवाड़ी वर्करों ने पंजाब सरकार का जलाया पुतला, बजट की निंदा की
  • PublishedMarch 9, 2021

गुरदासपुर, 9 मार्च (मनन सैनी)। मंगलवार को काहनूवान में आंगनवाड़ी यूनियन पंजाब की वर्करों व हेल्परों ने पंजाब सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी की गई। इससे पहले शहीदी पार्क में एकत्र हुई वर्करों ने पास किए गए बजट की निंदा की। जिसमें आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों के लिए कोई भी ऐलान नहीं किया। इसके बाद वर्करों ने रोष मार्च के रुप में बस स्टैंड काहनूवान में पहुंच कर कैप्टन सरकार का पुतला जलाया।

ब्लाक प्रधान जतिंदर कौर व बिंदीया ठाकुर ने बतया कि उनके विभाग को इस बजट में कुछ भी नहीं दिया गया। इसके अलावा 2015 में किए गए ऐलान पर भी अभी तक पंजाब सरकार ने अमल नहीं किया। विभाग की मंत्री अरुणा चौधरी ने कुछ दिन पहले उनके एक शिष्टमंडल के साथ सभी मांगे मानने का आश्वासन दिलाया था। यदि पंजाब सरकार ने उनके वेतन व भत्तो में बढ़ोत्तरी करने के अलावा अन्य मांगो व प्री नर्सरी के बच्चों को आंगनवाड़ी विभाग के हवाले न किया तो वह इस संघर्ष को और तेज करेंगे। इस मौके पर मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, गुरमेज कौर, राजविंदर कौर, रजवंत कौर, गुरप्रीत कौर, अरजिंदर कौर आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire