CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला कैमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर की मीटिंग आयोजित

जिला कैमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर की मीटिंग आयोजित
  • PublishedMarch 7, 2021

मीटिंग दौरान लोगों को सेहत सुविधाएं आधुनिक ढंग से उपलब्ध करवाने संबंधी डाक्टरों से किया विचार विर्मश

गुरदासपुर, 7 मार्च ( मनन सैनी)। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर की मीटिंग जिलाध्यक्ष सतीश कपूर की अध्यक्षता में स्थानीय एक रैस्टोरैंट में हुई जिसमें पंजाब कैमिस्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिन्द्र दुग्गल मुख्यातिथि जबकि अमनदीप अस्पताल पठानकोट के डाक्टरों ने विशेष तौर पर शिरकत की। मीटिंग दौरान कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों व अस्पताल के डाक्टरों द्वारा लोगों को सेहत सुविधाओं को आधुनिक ढंग से उपलब्ध करवाने हेतु विचार विर्मश किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि व्यक्ति अच्छी सेहत की बदौलत ही अपना सुखमय जीवनयापन कर सकता है, लेकिन कई बार बीमारी के चलते व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसलिए अस्पताल प्रबंधकों व कैमिस्टों का नैतिक कत्र्तव्य बनत है कि उनका सही मार्ग दर्शन करें। मीटिंग दौरान अमनदीप अस्पताल के डाक्टर क्यूम खान, सुरेश गोरका, नवजोत सिंह, राकेश भट्ट, मैनेजर विजय थापर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अस्पताल मेंं उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं प्रति अवगत करवाया और आहवान किया कि हम सभी मिलकर जरूरतमंद लोगों की सहातार्थ हेतु आगे आए ताकि समाज व देश उन्नति कर सके।

डाक्टरों ने बताया कि व्यक्ति को हमेशा अपना सही खान पान व व्यायाम को प्राथमिकता पर रखना चाहिए हम तभी बीमारियों से मुक्त हो सकते है। इस अवसर पर पंजाब कैमिस्ट एसोसिशन के अध्यक्ष सुरिन्द्र दुग्गल ने कहा कि कोविड 19 महामारी दौरान कैमिस्टों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों को दवाईयां उपलब्ध करवाई जिसके लिए वह हमेशा उनके ऋणि रहेंंगे और आशा करते है कि कैमिस्ट भाईचारा भविष्य में भी किसी त्रासदी के लिए अपना अहम योगदान डालता रहेगा। मीटिंग दौरान कोविड 19 दौरान अच्छी सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले कैमिस्टों को पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रभजिन्द्र आनंद, राकेश रामपाल, विक्रम कलसी, राजेश सरपाल, मुकेश शर्मा, संजीव कपूर, दर्शन शर्मा, डा.अमरजीत धालीवाल, साबी पन्नु, नवनीन महाजन, हतिन्द्र कुमार बहरामपुर, रजिन्द्र सैनी दीनानगर, दीपक महाजन, अशोक शर्मा दोरांगला, रवि शर्मा पिण्डोरी, अशोक साहनी, राकेश अरोड़ा, विजय महाजन, एस.के.गोल्डी, हरदीप गोलू आदि भी उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire