दुश्मनों तथा पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा खड़ा रुख अख्तियार कर गरजने वाले पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह पोती के प्यार में फिक्र मंद दादा बने नज़र आए और बिदाई के मौके पर भावुक हो गए। इस मौके उनका अलग ही अंदाज सामने आया। हमेशा माईक पर विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन के मूंह से प्यार भरी दुआएं तथा पोती के लिए आशिर्वाद निकल रहा था।
कैप्टन अमरिंदर सिंह का यह टैलेंट पिछले दिनों नई दिल्ली में उनकी पौत्री सहरइंदर कौर की शादी में देखने को मिला। यहां उन्होंने माइक हाथ में लेकर मेहमानों की मौजूदगी में पूरे सुर-ताल से पंजाबी लोक गीत गाकर सबका दिल जीत लिया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी परनीत कौर भी थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो गीत गाया उसके बोल कुछ इस प्रकार थे।
रवां बाबुल दी बनके गोली नी मां…आज दी दिहाड़ी रख डोली नी मां..
बता दें कि दो दिन पहले सहरइंदर कौर का विवाह आदित्य नारंग के साथ हुआ है। इस अवसर पर हुए समारोह में पंजाब सहित देश-विदेश से बड़ी शख्सियतें शामिल हुईं। यहीं पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने गाने से सबका दिल जीत लिया।