CORONA ਪੰਜਾਬ

पंजाब भवन को बजट सत्र के लिए सदन का अहाता घोषित किया

पंजाब भवन को बजट सत्र के लिए सदन का अहाता घोषित किया
  • PublishedFebruary 27, 2021

चंडीगढ़, 27 फ़रवरी: पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह द्वारा कोविड-19 महामारी के पुन:उभार के मद्देनजऱ 15वीं पंजाब विधान सभा के बजट सत्र के लिए पंजाब भवन, सैक्टर-3, चंडीगढ़ को सदन का अहाता घोषित किया गया है।

पंजाब विधान सभा के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार 15वीं पंजाब विधान सभा का 14वां सत्र (बजट सत्र) 1 मार्च, 2021 (सोमवार) को प्रात:काल 11:00 बजे बुलाया गया है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजऱ पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आदेश दिए हैं कि पंजाब भवन 28 फ़रवरी, 2021 (रात 10 बजे) से सदन के 14वें सत्र की कार्यवाही मुकम्मल होने तक सदन का अहाता होगा, जहाँ सदन की कार्यवाही सम्बन्धी सभी नियम और शर्तें लागू होंगी।

Written By
The Punjab Wire