गुरदासपुर। स्कूल से दसवीं कक्षा की परीक्षा देकर स्कूटी पर घर जा रही छात्राओं को औजला बाइपास पर पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण दोनों छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं स्कूटी भी चकनाचूर हो गई। आसपास के लोगों ने घायल छात्रों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया। जबकि कार चालक को लोगों ने मौके पर ही रोक लिया।
अस्पताल में भर्ती छात्रा नीरज निवासी गांव औजला ने बताया कि वह गांव बब्बेहाली में 12वीं कक्षा की छात्राएं हैं। बुधवार को वह दोपहर 12 बजे के करीब स्कूल से प्री बोर्ड की परीक्षा देने के बाद स्कूटी पर घर की तरफ आ रही थीं। जब वह औजला बाइपास के पास पहुंचीं तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण वह सड़क के बीच जा गिरी। जिस कारण वह तथा उसकी सहेली मुस्कान घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया। उधर डाक्टरों के मुताबिक दोनों छात्रों की हालत अब ठीक है।