Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए जागरुकता प्रचार वैन रवाना

सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए जागरुकता प्रचार वैन रवाना
  • PublishedFebruary 20, 2021

इस योजना के अधीन सरकारी व मंजूरशुदा प्राइवेट अस्पतालों में 2196 बीमारियों का निशुल्क ईलाज-डा. रोमी

गुरदासपुर,20 फरवरी (मनन सैनी)। सिविल अस्पताल की एसएमओ डा. चेतना ने सिविल अस्पताल से सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए जागरुकता प्रचार वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया।

इस दौरान डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. रोमी राज व एसएमओ डा. चेतना ने बताया कि इस योजना के अधीन 2196 बीमारियों का निशुल्क ईलाज मंजूरशुदा दस सरकारी अस्पताल व 22 प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त किया जाता है। जब यह बीमा कार्ड बन जाता है तब ही मरीज का इलाज शुरु हो जाता है। 180 बीमारियों का ईलाज मंजूरशुदा सरकारी अस्पताल में किया जाता है। यदि किसी बीमारी का ईलाज सरकारी अस्पताल में किसी कारण नहीं होता है तो उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया जाता है।

उन्होंने बताया कि नीले कार्ड धारक 139301, जे फार्म होल्डर 24028, एसईसीसी 76768, बिल्डिंग बनाने वाले मजदूर 12253, छोटे व्यापारी 856 व प्रैस रिपोर्ट 235 परिवारों के बीमा कार्ड बनाए जाने है। इन्हें जल्द से जल्द बनाया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में बीमा कार्ड बनाने का लक्ष्य 2035145 है। जिनमें से 130336 परिवारों के बीमा कार्ड बनाए जा चुके है और व्यक्तिगत तौर पर 268304 कार्ड बनाए गए है।

डा. चेतना ने अपील की कि जब भी मरीज सरकारी या प्राइवेट मंजूरशुदा अस्पताल में ईलाज के लिए जाता है तो पहले बीमा कार्ड पूछा जाए कि उनके पास बीमा कार्ड है या नहीं। यदि है तो इलाज शुरु किया जाए। यदि कोई प्राइवेट अस्तपाल इसके अधीन रजिस्टर्ड होना चाहता है तो वह डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. रोमी राज के साथ संपर्क कर सकता है। जिले में सात लाख कार्ड बनने वाले है। इस मौके पर डिप्टी मास मीडिया अधिकारी गुरिंदर कौर, सविंदर कौर, पलविंदर सिंह, बीई राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire