Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਦੇਸ਼ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का निधन, 80 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का निधन, 80 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • PublishedJanuary 22, 2021

दिल्ली। चलों बुलावा आया है’ हो या फिर ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’ जैसे भजनों से लोगों के दिल में राज करने वाले भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। नरेंद्र पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले तीन दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने आज दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली. उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।

बॉलीवुड में उनका सफर राज कपूर के साथ शुरू हुआ. फिल्म ‘बॉबी’ में उन्होंने ‘बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो’ गाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘आशा’, में गाए माता के भजन ‘चलो बुलावा आया है’ से जिसने रातों रात उन्हें मशहूर बना दिया। हाल ही में कोरोना वायरस के चलते उनका भजन कित्थों आया कोरोना भी काफी पंसंद किया गया।

Written By
The Punjab Wire