ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

किसानों ने गुरदासपुर में निकाला ट्रैक्टर रोष मार्च

किसानों ने गुरदासपुर में निकाला ट्रैक्टर रोष मार्च
  • PublishedJanuary 17, 2021

26 जनवरी वाले दिन दिल्ली में निकाले जाने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर आज किसानों ने ट्रैक्टरों पर रैली निकाल की रिहर्सल

गुरदासपुर, 17 जनवरी। 26 जनवरी को निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर रविवार को किसानों ने शहर में रिहर्सल के तौर पर ट्रैक्टर रोष मार्च निकाला। इस ट्रैक्टर रोष मार्च का उद्देश्य किसानों को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा कर 26 जनवरी वाले दिन दिल्ली सरकार के सामने शक्ति प्रदर्शन दिखाना है। ट्रैक्टर रैली नबीपुर बाईपास से शुरू होकर गुरदासपुर शहर की तरफ आई जो पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद कौन शुरू हो गए स्थल पर समाप्त हो गए।

किसान नेता बक्शी सिंह ने कहा कि कैंसर की मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए किसान अपनी जान तक निछावर कर देंगे। बड़े ही मोदी सरकार अपने अड़ियल रवैया पर अड़िंग है। लेकिन किसान भी अब पीछे हटने वाले नहीं है। किसान अपना हक लेने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी वाले दिन किसान दिल्ली में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं। जिसकी रिहर्सल के तौर पर आज उन्होंने गुरदासपुर में ट्रैक्टर रोष मार्च निकाला है। ट्रैक्टर मार्च में 78 ट्रैक्टर शामिल थे। जन पर बड़ी संख्या में किसान बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि आज बड़ी मात्रा में किसान ट्रैक्टर लेकर मार्च में शामिल हुए हैं।अब उन्हें पूरा यकीन है कि किसान 26 जनवरी वाले दिन दिल्ली सरकार के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर विभिन्न किसान संगठनों के नेतागण उपस्थित रहे।

Written By
The Punjab Wire