Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

मदद- पंजाब हरियावल लहर सोसायटी ने वृद्ध महिला की छत पर लैंटर डाला, नई खिड़कियां, दरवाजे, फर्श डाल कर देगी सोसायटी

मदद- पंजाब हरियावल लहर सोसायटी ने वृद्ध महिला की छत पर लैंटर डाला, नई खिड़कियां, दरवाजे, फर्श डाल कर देगी सोसायटी
  • PublishedDecember 30, 2020

गुरदासपुर,30दिसंबर (मनन सैनी)। पंजाब हरियावल लहर सोसायटी की ओर से मोहल्ला गोपाल नगर में एक वृद्ध महिला को पक्का घर बनाकर दिया जा रहा है।  जिसका बुधवार को सोसायटी सदस्यों की ओर से अपनी देखरेख में लैंटर डलवाया गया। 

जानकारी देते हुए सोसायटी के वलंटियर एडवोकेट मुनीष कुमार ने बताया कि सोसायटी की ओर से हर साल एक या दो गरीब परिवारों का चुनाव करके उन्हें पक्के घर बनाकर दिए जाते है। इसी कड़ी के तहत गोपाल नगर मोहल्ले में एक घर का चुनाव किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त घर में एक 80 साल बुजुर्ग महिला व उनकी अविवाहिता बेटी है। परिवार के पास आमदन का कोई साधन न होने के चलते उनका घर की छत तक टूटी थी। जिसके चलते सोसायटी द्वारा उसका घर ठीक करने का जिम्मा उठाया है। जिसमें लैंटर, फर्श, दरवाजे, खिड़कियां आदि लगा कर दी जाएगी।  जिसके उसके घर  एडवोकेट मुनीष कुमार ने घर बनाने में सहयोग करने वाले सदस्यों व वलंटियरों का धन्यवाद किया।

Written By
The Punjab Wire