Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ ਵਿਦੇਸ਼

बुजुर्ग दंपति के इकलौते सहारे तथा चार साल के बच्चे के पिता की इटली के फार्महाउस में लगी मौत, आग में जिंदा जला

बुजुर्ग दंपति के इकलौते सहारे तथा चार साल के बच्चे के पिता की इटली के फार्महाउस में लगी मौत, आग में जिंदा जला
  • PublishedDecember 25, 2020

काहनूवान के गांव भठ्ठियां का नौजवान चार साल पहले गया था इटली 

गुरदासपुर, 25 दिसंबर (मनन सैनी)। काहनूवान के गांव भठ्ठियां के एक  नौजवान की इटली में डेयरी फार्म हाउस में आग लगने से मौत हो गई। फार्म में आम लगने के कारण नौजवान जिंदा जल गया। नौजवान की मौत की खबर की सूचना मिलते ही परिवार तथा गांव में शौक की लहर फैल गई। युवक की पहचान सुखजिंदर सिंह (32) पुत्र हरभजन सिंह के रुप में हुई है। युवक अपने बुजुर्ग मां बाप का एकलौता बेटा तथा तीन बहनों का भाई था। युवक की शादी पांच साल पूर्व हुई तथा उसका खुद का चार साल का बेटा भी है।  घर की आर्थिक हालत को सुधारने के चलते वह चार साल से इटली में रह रहा था।मृतक के पिता सेना से सेवानिवृत्त हो चुके है। 

पिता हरभजन सिंह तथा चचेरे भाई सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि सुखजिंदर इटली के ग्रेशी शहर में डेयरी फार्म में नौकरी करता था। 23 दिसंबर की रात को वह अपने फार्महाउस में सोया हुआ था कि अचानक फार्महाउस में आग लग गई। इस घटना में उसकी अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
वहीं परिवार ने पंजाब सरकार, भारत सरकार, इटली सरकार से मांग की कि सुखजिंदर सिंह की मृतक देह को उनके तक पहुंचाने का प्रंबंध किया जाए। 

Written By
The Punjab Wire