पंजाब सरकार मसीह भाईचारे को हर सुविधा कर रही प्रदान-विधायक पाहड़ा
गुरदासपुर।मसीह भाईचारे की ओर से क्रिसमिस पर्व को लेकर गांव पाहड़ा में शौभा यात्रा निकाली गई। शौभा यात्रा में बड़ी संख्या में मसीह भाईचारा शामिल हुआ। यात्रा में विशेष तौर पर हलका विधायक गुरदासपुर बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने भी शिरकत की।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि जिस समय प्रभू यीशु मसीह ने धरती पर जन्म लिया था, उस समय धरती पर बहुत ही अत्याचार बढ़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने लोगों को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। विधायक पाहड़ा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी को उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह जन्मोत्सव को समर्पित पंजाब सरकार द्वारा गत बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरदासपुर में करवाया गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मसीह भाईचारे के साथ हमेशा साथ है और उनको सरकार द्वारा हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह द्वारा सच्च का संदेश दिया गया था। सभी लोगों को एक दूसरे की बुराई करनी छोडक़र प्रभु यीशु मसीह द्वारा दिए गए ज्ञान को अपनाना चाहिए। इस मौके पर हेपी मसीह, अमानत मसीह, सतनाम मसीह, प्रीतम मसीह, अजय मसीह, सोना मसीह, अमन मसीह, यूनस मसीह, अनवर मसीह, जिंदा मसीह, लाडी मसीह, रिंपू मसीह, साबी मसीह, जोबिन मसीह, प्रिंस मसीह, रोकी प्रधान व घोना मसीह आदि उपस्थित थे।