Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिले में कोरोना संक्रमित तीन लोगो की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 246 , छह लोग पाए गए संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमित तीन लोगो की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 246 , छह लोग पाए गए संक्रमित
  • PublishedDecember 24, 2020

गुरदासपुर, 24 दिसंबर । जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 246 पर पहुंच गया है।वहीं छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव भी मिली है। सिविल सर्जन डा.वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 257276 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 242633 लोगों की रिपोर्ट निगेटेव मिली है। वहीं 7833 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। जिसमें से 7453 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 246 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 90 कोरोना के केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को 2219 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं।

सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना से वीरवार को तीन लोगों की मौत होने के बाद इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि कोरोना धीरे धीरे कर लोगों की जिंदगिया लीलने लगा है। पहले की तरह फिर से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि पिछले दो दिनों से कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन दो दिन बाद फिर से एक साथ तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। उन्होंने कहा कि लोग नियमों का पालन करते रहें तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है। सेहत विभाग लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के िलए जागरुक कर रहा है। अब लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना को खत्म करने के लिए सेहत विभाग का सहयोग करना चाहिए।

Written By
The Punjab Wire