Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

स्वास्थ्य विभाग में रेगुलर आधार पर 106 उम्मीदवारों की की नियुक्ती

स्वास्थ्य विभाग में रेगुलर आधार पर 106 उम्मीदवारों की की नियुक्ती
  • PublishedDecember 16, 2020

चंडीगढ़ 16 दिसंबरःस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज रेगुलर आधार पर 106 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव श्री हुस्न लाल उपस्थित थे।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत आज 106 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किये गए। रेगुलर आधार पर 4000 खाली पदों में से बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के द्वारा 50 लैब टैकनीशियन भर्ती किये गए। 51 वार्ड अटेंडेंट और 5 क्लर्कों समेत तरस के आधार पर 56 उम्मीदवार भर्ती किये गए। उन्होंने कहा कि यह सभी नियुक्तियाँ पारदर्शी ढंग से मेरिट के आधार पर की गई हैं।

स. बलबीर सिद्धू ने नव-नियुक्त स्टाफ का विभाग में शामिल होने पर स्वागत किया और उनसे अपील की कि वह सभी मरीजों के साथ नम्रता से पेश आएं और अस्पतालों में ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोनावायरस के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमलेे ने अपनी ड्यूटी पूरे समर्पित ढंग से निभाई जोकि सराहनीय है।स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की घर घर योजना के अंतर्गत पिछले 3 सालों के दौरान स्वास्थ्य विभाग में लगभग 7000 भर्ती की गई जिसमें रेगुलर और ठेके के आधार पर माहिर डॉक्टर, मैडीकल अधिकारी, डैंटल अधिकारी, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ शामिल है।इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डा. मनजीत सिंह, चेयरमैन मार्केट कमेटी खरड़ और स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सचिव श्री हरकेश चंद शर्मा, राज्य प्रोग्राम अफसर आई.ई.सी. शविन्दर, सहदेव सुपरडैंट अमला-1 विपन कुमार, सुपरडैंट अमला-7 सन्दीप कुमार, सुपरडैंट सी.सी. शाखा कमलेश कुमारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Written By
The Punjab Wire