गुरदासपुर, 5 दिसंबर । कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों ने शनिवार को स्थानीय जहाज चौक में केंद्र सरकार का पुतला जलाकर जमकर भड़ास निकाली। किसानों का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि सुधार बिल को रद्द नहीं कर रही जिसके चलते उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसान नेता गुरबख्श सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिलों को रद्द नहीं कर रही हो और अपना अड़ियल रवैया भी नहीं बता रही। केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों को सरकारी विभागों को सौंप रही है। किसानों की जमीनों को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन किसान केंद्र सरकार की चालाकी को कभी भी पूरा नहीं होने देंगे। वह अपने हक के लिए मरते दम तक लड़ेंगे। दिल्ली में किसान पिछले काफी दिनों से इतनी भीषण ठंड में बैठे हुए हैं।मोदी सरकार ने किसानों से चार बैठकें की लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। किसानों की मांग को अभी तक सवीकार नहीं किया जा रहा है। लेकिन किसान अपनी मांगों को मनवाने तक संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर किसान जतिंदर सिंह ,हरविंदर सिंह ,मक्खन सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।