पास होने वाले विद्यार्थी को आई.आई.टी रूपनगर और आई.के.जी.पी.टी.यू द्वारा साझे सर्टिफिकेट दिए जाएंगे
आई.आई.टी रूपनगर होगा श्री गुरु गोबिन्द सिंह सिक्ल यूनिवर्सिटी श्री चमकौर साहिब का मार्गदर्शक
चंडीगढ़, 24 दिसंबर:पंजाब सरकार ने श्री चमकौर साहिब में श्री गुरु गोबिन्द सिंह स्किल इंस्टीट्यूट में आई.के.जी.पी.टी.यू और आई.आई.टी रूपनगर के साझे पाठ्यक्रम चलाने का फ़ैसला किया है। तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता अधीन आई.आई.टी, रूपनगर में हुई मीटिंग के दौरान इस सम्बन्धी सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी गई है। यह मीटिंग श्री चमकौर साहिब, रूपनगर में स्थापित किये जा रहे श्री गुरु गोबिन्द सिंह स्किल इंस्टीट्यूट के पाठ्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने और चल रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने सम्बन्धी की गई थी।इस मीटिंग के बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह स्किल इंस्टीट्यूट से परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को आई.के.जी.पी.टी.यू और आई.आई.टी, रूपनगर द्वारा साझे सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मती के साथ यह फ़ैसला किया गया है कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह इंस्टीट्यूट के पहले बैच का अकादमिक सैशन 2020-21 से अस्थायी तौर पर मनाली रोड, रोपड़ में स्थित आई.आई.टी रोपड़ के प्रोविजऩल कैंपस में शुरू किया जायेगा। श्री चन्नी ने आगे कहा कि पहले अकादमिक सैशन के दौरान विद्यार्थियों के दाखि़ले के सम्बंध में यह फ़ैसला लिया गया है, कि हर यूनिट में 30 विद्यार्थियों के साथ 10 पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाए और इस तरह पहले साल में 300 विद्यार्थियों के दाखि़ले किये जाएंगे।मंत्री ने आगे कहा कि आई.आई.टी, रूपनगर कौशल विकास यूनिवर्सिटी श्री चमकौर साहिब स्थापित करने के लिए भी मार्गदर्शक के तौर पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला लिया गया है कि आई.आई.टी रूपनगर स्किल यूनिवर्सिटी के बुनियादी ढांचे, लैबों, मानव संसाधन, अकादमिक और सलेबस के लिए मसौदा और दिशा निर्देश प्रदान करेगी। इस मौके पर एस.के. दास, डायरैक्टर, आई.आई.टी, रूपनगर, अजय शर्मा, वी.सी., आई.के.जी.पी.टी.यू, विमल कुमार सेतिया, डायरैक्टर, तकनीकी शिक्षा विभाग, एस.एस. कौड़ा, सलाहकार, कौशल विकास, मोहनबीर सिंह, अतिरिक्त डायरैक्टर, तकनीकी शिक्षा, वाई.एस. बराड़, डायरैक्टर, चमकौर साहिब कैंपस आई.के.जी.पी.टी.यू, नरिन्दरपाल सिंह डिप्टी डायरैक्टर, तकनीकी शिक्षा, डॉ. एस.एस. पाधे, प्रमुख, कॉर्पोरेट रिलेशनज़, आई.आई.टी रोपड़, डॉ. असद साहिर, प्रोफैसनल डवैल्पमैंट, आई.आई.टी रोपड़, प्रोफ़ैसर हरप्रीत सिंह, डीन आई.सी.एस.आर एंड, आई.आई.टी रोपड़, डा. पुनीत गोयल, सहायक प्रोफ़ैसर, सी.आई.एस.आई, आई.आई.टी रोपड़, डॉ. नरिन्दर सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ैसर, आई.आई.टी रोपड़, डॉ. राकेश कुमार, सहायक प्रोफ़ैसर, भौतिक विज्ञान विभाग, आई.आई.टी रोपड़ और नीरज मोहन, नोडल अफ़सर, आई.के.जी.पी.टी.यू उपस्थित थे।———–