गुरदासपुर, 2 दिसंबर। ईटीटी टैट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की बैठक गुरु नानक पार्क में जिला प्रधान राज सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो 2364 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में सरकार द्वारा ईटीटी टैट पास अध्यापकों से धक्का करते हुए बिना टैट पास अध्यापकों को भर्ती में शामिल किया जा रहा है। इसका ईटीटी टैट पास अध्यापक सख्त विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को ईटीटी टैट पास बेरोजगार अध्यापकों को भर्ती में बाहर करना चाहती है। इन मांगों को लेकर जिला प्रधान ने घोषणा की कि यदि सरकार उनकी मांगों की ओर से ध्यान नहीं देती तो वह छह दिसंबर को यूनियन का बड़ा इकट्ठ मोती महल का घेराव करेंगे। इस मौके पर पूनम, निशा., नवीन .सुनीता, गुरइकबाल सिंह, दलजीत,संदीप,मुकेश आदि उपस्थित थे।