Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

वेतन न मिलने पर बेअंत कालेज के कर्मचारियों ने की गेट रैली, रोजाना दस बजे से एक बजे तक अनिश्चितकालीन होगी गेट रैली, क्लासों का होगा बायकाट

वेतन न मिलने पर बेअंत कालेज के कर्मचारियों ने की गेट रैली, रोजाना दस बजे से एक बजे तक अनिश्चितकालीन होगी गेट रैली, क्लासों का होगा बायकाट
  • PublishedNovember 23, 2020

गुरदासपुर, 23 नवंबर। बेअंत कालेज ऑफ इंजिनियरिंग और टैक्नोलाॅजी स्टाफ वैल्फेयर एसोसिएशन गुरदासपुर के सदस्यों ने पिछले पांच माह से कोरोना दौर के समय वेतन न मिलने के रोष स्वरुप सोमवार को गेट रैली की। वेतन ना मिलने पर फैकल्टी और स्टाफ में भारी निराशा पाई जा रही है।

एसोसिएशन के सचिव गुरनाम सिंह ने बताया कि फैकल्टी और स्टाफ को भारी मानसिक परेशानी और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इस समय सरकार को सरकार की ओर से स्थापित कालेजों की सार लेनी चाहिए तथा इन कालेजों को ग्रांट जारी करनी चाहिए। जिससे आला दर्जे के कालेज अपनी होंद को बचा सकें। वक्ताओं ने पंजाब सरकार को अपील की कि वह फैकल्टी और स्टाफ के वेतन जल्द से जल्द दे ताकि कर्मचारी आर्थिक बोझ के संताप से निकल सकें। उन्होने बताया कि इस मांग को लेकर वह मंगलवार सुबह दस बजे से एक बजे तक रोजाना अनिश्चितकालीन समय के लिए गेट रैलियां करेगें और क्लासों का भी बायकाट किया जाएगा।  

Written By
The Punjab Wire