Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

शादी का झांसा देकर नाबालिगा को भगाने पर मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर नाबालिगा को भगाने पर मामला दर्ज
  • PublishedNovember 9, 2020

गुरदासपुर, 9 नवंबर। नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले युवक के खिलाफ थाना बहरामपुर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसको पकडऩे के लिए पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है। 

पुलिस को दी शिकायत में बहरामपुर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी तीन नवंबर को रोजाना की तरह रात को खाना खाकर परिवार के साथ अपने कमरे में सो गई। सुबह साढ़े चार बजे जब वह उठी को बेटी अपने बिस्तर पर नहीं थी। जिसकी काफी तलाश की।लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि बहरामपुर निवासी विकास मसीह पुत्र प्रेम मसीह उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ कहीं भगाकर ले गया है। उधर मामले की जांच कर रही एसआई रजनी बाला ने बताया कि महिला के बयान कमलबंद कर लिए गए हैं। आरोपी विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।  पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Written By
The Punjab Wire