गुरदासपुर, 7 नवंबर। शनिवार को जिले में कोरोना के 11 नए केस सामने आए है। हालांकि 16 लोगों ने कोरोना को मात दी है। राहत की बात यह है कि आज किसी की भी कोरोना से मरने वाला सामने नहीं आया है।
सिविल सर्जन डा. वरिंदरपाल जगत ने बताया कि जिले में कोरोना के केस काफी हद तक कम हुए है। लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। इस लिए महामारी से सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 176412 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिनमें से 169006 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक 203 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। जबकि 6662 लोग कोरोना को मात दे चुके है।
उधर काहनूवान के सरकारी अस्पताल की टीम ने 54 लोगों के कोरोना सैंपल लिए। एसएमओ डा. अमनदीप सिंह ने बताया कि आज 32 लोगों के रुटीन व 22 रेपिड के टेस्ट लिए गए है। आज के लिए गए सैंपलों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।