नगर कौंसिल का कर्मचारी 15000 रुपए की रिश्वत लेता काबू
चंडीगढ़, 21 दिसंबर। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज नगर कौंसिल कुराली, जि़ला एस.ए.एस नगर में तैनात जूनियर सहायक सुखदेव सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सुखदेव सिंह को शिकायतकर्ता जसवीर सिंह, निवासी कुराली, जि़ला एस.ए.एस नगर की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 15 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने बताया उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त दोषी सुखदेव सिंह की तरफ से उसके प्लॉट का रैगूलेशन सर्टिफिकेट जारी करने के बदले 15000 रुपए की माँग की गई है। विजीलैंस की उडऩ दस्ता टीम द्वारा दोषों की जांच के उपरांत उक्त दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 15 हज़ार रुपए की रिश्वत के तौर पर लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया गया।प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्धी उक्त दोषी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरे उडऩ दस्ता के थाना एस.ए.एस नगर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।